Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
जन सांखक्ीय और लोगों के स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी
स्वास्थ्य के मुख्य मुद्दे क्या हैं? जनसँख्या की क्या स्थिति है? उनके द्वारा किन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है- सामाजिक मुद्दे, आर्थिक मुद्दे इत्यादि। ये समस्याएं कहाँ स्थित है- गांवों में या शहरों में? सरकार की क्या जिम्मेदारी है उनकी मांगो को पूरा करने में जैसे की- समुदाय मे स्वास्थ्य, शिक्षा, घर, स्वछता, पानी, मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य आदि। इन सब से जुड़ी जानकारी हमें जनगणना, तरह तरह के जन सांख्यकीय एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण, सरकार या संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा किये गये सर्वेक्षण से मिल पाएगी।