Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner
Recap
पुनरावृति के इस भाग में नीतियों की समीक्षा को उभरा गया है। यह बताया गया कि नीतियों की समीक्षा में बहुत सारे घटक पर समझ होना जैसे नागरिक के स्वास्थ्य अधिकार और स्वास्थ्य व्यवस्था साथ चलनी चाहिए मानव संसाधन और स्वास्थ्य के मूलभूत ढांचे, स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान, बजट में स्वास्थ्य का आवंटन होना शामिल है। इसके अलावा, स्वास्थ्य में नगरपालिका या स्थानीय सरकार की भूमिका के प्रावधान होने चाहिए।
यह बताता है कि स्वास्थ्य व्यवस्था और स्वास्थ्य हकदारी की पृष्ठभूमि को समझना आवश्यक है जिससे लामबंद करने वाले समुदाय के साथ अपने स्वास्थ्य के अधिकारों की दावेदारी कर सके और वो बदलाव ला सके जिनकी सामुदायिक निगरानी से अपेक्षा की जाती है।