Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
चरण 1 : परिचय और तालमेल बनाकर
इस माॅडयूल के लिए यह माना गया है कि सामुदायिक निगरानी की प्रक्रिया में शामिल सामुदायिक लामबंदी किसी बाहरी सिविल सोसाइटी संगठन द्वारा किया जा रहा है। यह अवश्यक है कि बाहरी सिविल सोसाइटी संगठन समुदाय से परिचित हो और समुदाय के कुछ लोग भी संगठन के लोगांे से परिचित हों। यह कुछ मुख्य लोगों के बीच अनौपचारिक मीटिंग द्वारा किया जा सकता है (समुदाय के नेता, धार्मिक नेता, समुदाय में महिला नेता, गाँव के मुखिया इत्यादि) अगर कोई समुदाय की संख्या से परिचित हैं तो पूरा गाँव एक बार जरूर भ्रमण कर लेना चाहिए। जिससे की निम्न चीजों के बारे में जानकारी मिल सके।
|