Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
बिल्डिंग ब्लाक 2 से हमें निम्न बातें स्पष्ट रूप से पता चलती हैं।
• सामुदायिक आधारित निगरानी में वंचित समुदाय की लामबंदी बहुत महत्वपूर्ण है। • समुदायों की लामबंदी में विभिन्न मुद्दों पर समुदाय की क्षमता बढ़ाना और स्वास्थ्य व स्वास्थ्य अधिकारों से जुड़े चरण शामिल हैं। • किस तरह से समुदाय के सदस्यों को स्वास्थ्य अधिकारों और हकदारी से जुड़ी जानकारी दी जाए- पैम्फलेट,पोस्टर नुक्कड़-नाटक और पोस्टर्स के माध्यम से। • यह एक गहन प्रक्रिया है जिसमे समुदाय से परिचित होने के लिए, तालमेल बिठाने के लिए और ग्रुप बनाने के लिए कई फील्ड विजिट करने पड़ सकते हंै जिससे कि जन स्वास्थ्य के प्रति समुदायों के स्वामित्व का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। |