Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner
पिछले बिल्डिंग ब्लॉक्स (1 और 2) में हमने नीतियों में आ रहे अन्तरो की समीक्षा और हकों तक पहुँच के बारे में जाना।
अगला भाग सामुदायिक निगरानी प्रक्रिया का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसमे समुदाय/धरातल की वास्तविकताओं को जानना है। इससे हमें एक गांव/पड़ोस की प्रोफाईल जानने में मदद मिलेगी।
यह भाग उदाहरणों के साथ ग्रुप अभ्यासों/ गतिविधियों द्वारा गाँव का नक्शा बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताने में मदद करता है।
यह ग्राम स्वास्थ्य सारांश शीट गांव के आवश्यक जन सांख्यकीय और स्वास्थ्य की जानकारी की जांच के लिए एकत्र करने के तरीकों को दर्शाता है।