Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
रिपोर्ट करना/रिकॉर्ड करना
1. फैसीलीटेटर की टीम में तीन या तीन से ज्यादा लोग होने चाहिए। इसमें दो या तीन लोग प्रश्न पूछने में और मानचित्र तैयार करने में शामिल होने चाहिए तथा एक व्यक्ति पूछे गये प्रश्नों के उत्तर को रिकॉर्ड करने या बिना बात के सूचना प्राप्त करने में लगे होने चाहिए। रिपोर्ट में निम्न चीजें होनी चाहिए। • प्रतिभागियों के नाम • समय, तारीख व स्थान •पूछे के प्रश्नों के उत्तर (बिना बात के ज्ञात बातें) • फैसीलिटेटर और स्वयंसेवक 2. समूह द्वारा बनाये गये मानचित्र को चार्ट पेपर में कलर मार्कर द्वारा कॉपी किये जाना चाहिए। कॉपी किये गये मानचित्र का स्वयंसेवक द्वारा सत्यापित होने चाहिए। आउटपुट 1. गाँव के मानचित्र के साथ नाम और रहने वाले लोग- बीते सालांे में हुई डिलीवरी, घर में हुई या हॉस्पिटल में, आसानी से/दिक्कत से- लोग जिन्हें जटिल बीमारी है- जिन्हें हॉस्पिटल की ज़रूरत है, मौतें 2. गाँव के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण सेवा ग्राह्यय केंद्र- गाँव के अंदर या बाहर- औपचारिक या अनौपचारिक 3. स्वास्थ्य से सम्बंधित संसाधन- आने जाने के लिए गाडी, नर्स का घर (स्थानीय समुदाय के व्यक्ति जो इनके साथ काम करते हैं) |