Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
संक्षिप्त रूप में
यह भाग समुदाय द्वारा स्वास्थय प्रदाताओं के साथ सम्बन्ध बनाने पर प्रकाश डालता है जिससे कि समुदाय को सेवा प्रदाता से समय पर उचित रूप से प्रतिक्रिया मिलती रहेI यह उन तरीको व रणनीतियों को भी बताता है जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रदाता और सामुदायिक नेतृत्वकर्ताओं का संचार बढ़ सके जिससे की सेवा प्रदाता समुदाय से जुड़े समस्याओं को अच्छी तरह से समझ पायेंI |