Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner
समुदाय आधारित निगरानी का महत्व •सामुदायिक जांच में शोध एवं भागीदारी द्वारा किये गए मूल्यांकन से निकली विधि का व्यवस्थित प्रयोग शामिल हैI
•अन्य भागीदारी की पद्धतियों की तरह यहाँ समुदाय को केंद्र में रखा जाता है, जहाँ समुदाय को लोगों को न केवल अपनी प्रतिक्रिया और अनुभव बल्कि निगरानी प्रक्रिया की रचना, तथ्य इक्कठा करना व विश्लेषण करने का भी मौका मिलता है|
इन विधियों की रचना इस तरह से होती है जिसमें स्थानीय समुदाय अपनी प्राथमिकताएं पहचान कर स्वयं निर्णय लें|
•सामुदायिक निगरानी प्रक्रिया की रचना व संचालन के दौरान कुछ प्रश्न उठाये जा सकते हैं जिससे कि समुदाय की भागीदारी और स्वामित्व प्रभावी ढंग से सुनिश्चित हो सके और कार्य हेतु सुझाव भी आ सकें|