Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
सामुदायिक लगाव
A. क्या समुदाय के लोग जांच पड़ताल के लिए मुख्य मुद्दे खोजने में संलग्न है?क्या मुद्दों को पहचानने में उनकी भागीदारी है? समुदाय द्वारा स्वास्थ्य मानचित्र बनाये जाने के दौरान समूह चर्चा में लोगों को सक्रिय किया जा सकता हैI मैपिंग गतिविधि अभ्यास के दौरान औपचारिक रूप से समूह के नेताओं द्वारा विभिन्न मुद्दों को मुख्य रूप से पहचाना जा सकता है और उन्हें प्राथमिकता देकर सामुदायिक निगरानी की प्रक्रिया में शामिल किया जा सकता हैI यहाँ याद रखना जरूरी है कि पहचाने गये मुद्दों पर पैरोकारी करना आसन हो और नीति से सम्बंधित समस्या न होI सामुदायिक निगरानी की प्रक्रिया से मुद्दों को सेवा प्रदाता और समुदाय के द्वारा आपस में सुलझाया जाता है और उन्हें एक जगह लाकर वैसे समस्याओं को सुलझाया जाता है जिनके लिए उच्च स्तर पर कार्यवाही ज़रूरी होती हैI |