Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
सामुदायिक जांच पड़ताल
C. data जमा करना: क्या जांच पड़ताल की प्रक्रिया में समुदाय को data जमा करने और उनका विश्लेषण करने में शामिल किया जाता है? data एकत्र करने और उनका विश्लेषण करने की प्रक्रिया में समुदाय के लोगों, जो लामबंदी की प्रक्रिया के दौरान उर्जावान रहे हैं, की भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता हैI समुदाय को जांच पड़ताल की प्रक्रिया में शामिल करने का दूसरा तरीका उन्हें अभ्यास आधारित चर्चा में शामिल करना हैI ऐसे अभ्यास PRA के तरीकों जैसे की सामाजिक मैपिंग, रैंकिंग, वेन डायग्राम इत्यादि द्वारा करवाए जा सकते हैंI इन सब अभ्यासों द्वारा कम पढ़े लिखे लोगों को भी सक्रिय रूप से शामिल किया जा सकता हैI एकत्र किये गये data को आंकिक रूप में संकलित करने के लिए समुदाय का सहारा लिया जा सकता है और साक्षात्कार और समूह चर्चा को संक्षिप्त रूप से संकलित कर उन्हें गुणा, भाग व जोड़ कर एक स्कोर बनाया जाता है या ट्रैफिक लाइट प्राप्त किया जा सकता हैI बाद में प्रक्रिया से जुडी चीजों को विस्तार से बताया जाता हैI |
सहभागी मूल्यांकन में उपयोग किये जाने वाले तरीके
सहभागी मैपिंग
सहभागी मैपिंग