Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
सामुदायिक रिपोर्ट कार्ड सामुदायिक निगरानी प्रक्रिया का मुख्य तत्व हैI रिपोर्ट कार्ड में समुदाय द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उनके अनुभव को संक्षिप्त रूप से दुसरे हितधारकों के सामने प्रस्तुत किया जाता है जिससे कि कमियों को दूर करने में मदद मिलेI यह एक मुख्य साधन है जो अनुभवों को साक्ष्यों में बदलता है; इसलिए इसे ध्यानपूर्वक सोचकर बनाना चाहिएI रिपोर्ट कार्ड में कुछ श्रेणियां होती हैं जिनका आंकलन किया जाना चाहिएI इन्हें जांच के मुद्दे भी कहा जा सकता है| स्कूल रिपोर्ट कार्ड में ये सब भाषा, गणित, भूगोल, इतिहास, और विज्ञान के रूप में होते हैं, इसी प्रकार मातृत्व स्वास्थ्य के लिए इनमें प्रसव पूर्व जांच, सेवाओं के प्रकार, सेवाओं तक पहुच की कीमत, पहुचने की सुविधा, सेवाओं की गुणवत्ता, इत्यादि शामिल हो सकते हैंI बच्चों के टीकाकरण के लिए कवरेज और ड्रॉपआउट, टीकाकरण के प्रकार, उन तक पहुच, माता-पिता का ज्ञान, सेवाओं की गुणवत्ता, इत्यादि शामिल हो सकते हैंI
Example of Report Card from Roma Community (Macedonia)
(Issues and Sub issues are graphically represented in the report card) |