Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
मिलान और विश्लेषण: रिपोर्ट कार्ड बनाना
जब रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया जाएगा तब पहले पन्ने में विभिन्न मुद्दे और इस विश्लेषण के द्वारा अंकित ट्रैफिक लाइट सिग्नल होंगेI हालंकि, फिर भी यह पूरा रिपोर्ट कार्ड नही हैI रिपोर्ट कार्ड के दुसरे हिस्से में इन ट्रैफिक लाइट को प्राप्त करने का विस्तृत औचित्य होगाI इसमें अलग अलग स्त्रोतों से प्राप्त अलग अलग स्कोरों का सारांश, कोई विशेष कहानी जो एक मुद्दे को बताती हो, डॉक्टरों की राय में ठोस मतभेद तथा अवलोकन और समुदाय के अनुभव शामिल होंगेI
यह रिपोर्ट कार्ड पहले समुदाय के प्रतिनिधि को दिखाया जाना चाहिए और यह सत्यापित किया जाना चाहिए कि यह समुदाय के साझा अनुभवों को दर्शाता है| समर्थन मिलने के बाद रिपोर्ट कार्ड सार्वजानिक रूप से नगरपालिका व अधिकारियों के साथ साझा किया जा सकता है| |