Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
सामुदायिक निगरानी में
पैरोकारी का महत्व अधिकार आधारित दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण अंग पैरोकारी हैI यह एक संगठित, विचारपूर्वक, व्यवस्थित और रणनीतिक प्रक्रिया है और यह लोगों की आवाज़ उठाने, पंहुच बनाने और सत्ता के पदक्रम को बदलने की प्रक्रिया हैI पैरोकारी हमेशा सामाजिक रूप से बहिष्कृत लोगों के दृष्टिकोण से की जानी चाहिएI
|