Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
मीडिया के लोगों को पहचाने एवं उनसे संपर्क स्थापित करें
इसमें एक उपयोगी कदम स्थानीय अखबारों और पत्रिकाओं में स्वास्थ्य समन्धित रिपोर्ट्स को देखना हैI इससे हमें उन रिपोर्टर्स की जानकारी मिलेगी जो ऐसे मुद्दों पर लिखते हैं| ऐसे मीडिया के लोगों को चिन्हित कर लेने के बाद उनसे संपर्क स्थापित किया जा सकता है और उन्हें पैरोकारी के मुद्दे पर अतिरिक्त जानकारी दी जा सकती है| साथ ही उन्हें विभिन्न कर्य्रामों में बुलाकर प्रेस रिलीज़, कहानियाँ व अन्य दस्तावेज दिए जा सकते हैं| मीडिया के लोगों को मुद्दों पर निरंतर जांनकारी की आवश्यकता होती है और वह विश्वसनीय सूत्रों से संवाद में रहना चाहते हैं| अतः यह आवश्यक है कि मीडिया के लोगों के साथ सम्मान और पारस्परिकता का सबंध बनाया जाएI
|