Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
प्रेस रिलीज़
प्रेस विज्ञप्ति ऐसा न्यूज़ आइटम है जो महत्वपूर्ण मुद्दों या घटनाओं का वर्णन करते हैI ये मीडिया के साथ संपर्क करने का सबसे आसान तरीका हैI और यदि मीडिया के लोगों के साथ अच्छे संपर्क हो जाए तो वे भी ऐसी विज्ञप्ति का इंतज़ार करते हैं क्यूंकि उन्हें भी बिना मेहनत के न्यूज़ मिल जाती है| हालंकि यह एहसास होना आवश्यक है कि प्रेस विज्ञप्ति का उपयोग महत्वपूर्ण न्यूज़ के लिए ही किया जाना चाहिए न कि पैरोकारी की हर गतिविधियों को दिखाने के लिएI बहुत ज्यादा प्रेस विज्ञप्ति से उनका महत्त्व कम हो सकता हैI प्रेस विज्ञप्ति मुद्दों से सम्बंधित न्यूज़ और घटनाओं की प्रतिक्रियाओं, अनुसन्धान रिपोर्ट के रिलीज़, वर्षगाँठ और स्मारक दिवस पर तैयार की जा सकती हैI जब यह तैयार किया जा रहा हो तो इसके समय सीमा के बारे में भी ध्यान रखना चाहिएI
|