Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
पत्रकार सम्मलेन
पत्रकार सम्मलेन का आयोजन तब किया जाता है जब कोई महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करना होता है| इस प्रकार पत्रकार सम्मलेन का आयोजन मुद्दों पर जानकारी साझा करने के लिए जैसे की रिपोर्ट का विमोचन या फिर सरकार के किसी घोषणा पर प्रतिक्रिया देने में या सुप्रीम कोर्ट के किसी जजमेंट पर या किसी सेलेब्रिटी द्वारा मुद्दों के समर्थन पर किया जा सकता हैI हालाँकि पत्रकार सम्मलेन में मीडिया के लोगो से मुद्दों पर ज्यादा विस्तृत बातचीत होती है और एक अच्छी न्यूज़ आइटम मिल जाती है लेकिन अगर पत्रकार सम्मलेन के पहले की तैयारी अधूरी व अपर्याप्त हो तथा इसे ठीक तरह से संभाला न जाये तो कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैI मीडिया के लोगों के लिए प्रिंटेड सामग्री और किट देना भी बहुत उपयोगी होता है और साथ ही मीडिया के लोगों को प्रवक्ता के साथ बातचीत करने की जगह भी होनी चाहिएI पत्रकार सम्मलेन में तैयारी सर्वोपरि हैI
|