Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
राय लिखना
अखबार अपने सम्पादकीय पेजों पर लोगों की राय बताते हैं| इस तरह के ज्ञापन विशेषज्ञों या प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा लिखे जाते है, न की पत्रकारों द्वाराI अगर आपके पैरोकारी के मुद्दे को विषय विशेषज्ञों का समर्थन मिला है तो उन्हें विषय पर एक छोटा लेख लिखने को भी कहा जा सकता हैI इस विज्ञप्ति में समस्या की जानकारी, स्पष्ट संदेश व खास समाधान होने चाहिए| I वैकल्पिक रूप से ऐसे लेख विकास सुविधाओं के साथ प्रकाशित हो सकते हैंI
|