Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ काम करना
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के साथ काम करना लगभग सामान है लेकिन दोनों के साथ एक बहुत बड़ा अंतर हैI इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कई केसों में न्यूज़ चैनल्स को विडियो और ऑडियो की ज़रूरत होती हैI इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की यह विशेषता का लाभ सावधानी के साथ योजना बनाकर व पूर्ण और तैयारी से लिया जा सकता है| प्रिंट मीडिया की तरह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी पत्रकार सम्मलेन और दुसरे कई इवेंट में बुलाना चाहिए जिससे की वो एक विस्तृत न्यूज़ आइटम बना सकेI क्षेत्रीय और राज्य के न्यूज़ चैनल के आने से कवरेज मिलना आसान हो जाता हैI परन्तु छोटे कवरेज से पैरोकारी का सन्देश भी कम लोगों तक पहुँच पाता है| मानव हित की कहानियों में उससे जुड़े व्यक्तियों की आवाज़ और छवि को हजारों घरों में पहुचाने का लाभ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से मिलता हैI पत्रकार सम्मलेन में प्रवक्ताओं के सन्देश साउंड बिट्स बन जाते है जो रचनात्मक होते हैI व्यकतिगत साक्षात्कार के द्वारा भी लोगों तक पहुचने का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का एक तरीका हैI यहाँ पर भी प्रवक्ता को अपना सन्देश साफ़ तौर पर कम से कम समय में देने की ज़रूरत होती हैI साक्षात्कार खत्म होने के कुछ सेकंड्स के बाद इसका प्रसारण संभवतः कर देंगेI किसी प्रश्न का ज़वाब देने के दौरान प्रश्न को इस तरह रखना चाहिए की उसका उत्तर प्रश्न में ही छुपा हो नही तो ज़वाब देने का सन्दर्भ खत्म हो जाता है और यह एडिटिंग की प्रक्रिया के दौरान नष्ट हो जाता हैI |