Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner
योग्य टीम बनाने का महत्व
सामुदायिक ज़वाबदेही सुनिश्चित करना एक जटिल प्रक्रिया हैI सामुदायिक निगरानी के आवश्यक घटक जैसे सामुदायिक लामबंदी, दस्तावेजीकरण, अभियान, निगरानी, स्कोर कार्ड की तैयारी इत्यादि के लिए ख़ास योग्यता और कार्य की ज़रूरत होती हैI इन योग्यताओं और भूमिकाओं की मैपिंग यह तय करने में सहायक होगा कि टीम के क्षमता वर्धन हेतु किस प्रकार के प्रशिक्षनों की आवश्यकता होगी| उनके योग्यताओं और भूमिकाओं/जिम्मेदारियों की एक स्पष्ट सूची टीम के आगे के कार्य की प्लानिंग में में मदद करेगी| उनके भूमिकाओं और जिम्मेदारियों की सूची का लिस्ट प्रोजेक्ट से अपेक्षित परिणाम देने में मदद करेगाI