Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
eLearn-HealthCBM
An e-Resource for Accountability Practitioners in Health |
हमें eLearn-HealthCBM की जरुरत क्यों हैं ?
बीते पांच सालो में पुरे विश्व की राजनैतिक व्यवस्थाओं का जनतांत्रिक व्यवस्था में परिवर्तन धीमी गति से लेकिन बहुत व्यापक रूप में देखने को मिला है। बदलाव के इस दौर में, गवर्नेंस और राजनैतिक व्यवस्था में लोगो की भागीदारी काफी बढ़ी है। परिणामस्वरूप जवाबदेह (जवाबदेही और सामुदायिक निगरानी,) जैसे अवधारणा का उदय हुआ है जिसका लाभ मानव अधिकार और स्वास्थ्य के अधिकार में मिला है। स्वास्थ्य द्वितीय पीढ़ी का एक महतवपूर्ण अधिकार है और सरकार द्वारा लोगो को आवश्यक एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या करवाने हेतु सहमती बन रही है बढ़ती स्वीर्कायता के बावजूद वित्तीय संसाधन व जमीन पर जाँची परखी और सैधांतिक रूप से तकनीकी संसाधन इत्यादि का आभाव ही रहा है और उपर से विशेषज्ञों द्वारा उपकरण आधारित फार्मूला बद्ध दृष्टिकोण के पहल को सामान रूप से सहारा नहीं मिल पाया है। यह लोगो को शशक्त करने में, प्रजातंत्र को मजबूत करने में और सरकार को अपनी स्वास्थ्य से जुड़ी ज़वाबदेही को सुनिश्चित करने इत्यादि में लोगो की “जवाबदेही के लिए निगरानी” की क्षमताओं के एहसास को बाधा पहुंचाती है। अतः सामुदायिक निगरानी पर यह मॉड्यूल एक ऐसी पहल है जो इस तरह के आ रहे अंतर को भरने और तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र को मज़बूत करता है और इसकी तत्काल जरूरत को पूरा करता है। |