Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner
सामुदायिक वास्तविकताओं को समझने का महत्व
A) फैसिलिटेटर और समुदाय के सदस्यों द्वारा हेल्थ प्रोफाईल को सामुदायिक निगरानी प्रक्रिया के शुरू करने से पहले खुद की समझ बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।
B) गाँव की स्वास्थ्य प्रोफाईल हमें सामुदायिक निगरानी प्रक्रिया के बाद आने वाले बदलावों की तुलना करने में मदद करेगा। कुछ अपेक्षित बदलाव है- सेवाओं में सुधार, सरकारी सुविधाओं के उपयोग में वृद्धि और स्वास्थ्य सेवा से सम्बंधित खर्चो में कमी आदि है।