Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
समुदाय आधारित निगरानी प्रक्रिया के तत्वः
सशक्तिकरण: यह एक समुदाय द्वारा निर्देशित और स्वयं की जाने वाली प्रक्रिया है।. हकदारी: यह सरकार के प्रोग्राम अथवा हकदारी पर केन्द्रित है। तथ्य जुटाना: इसमें वे प्रक्रियाएं शामिल है जिसमें समुदाय को उनके स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बंधित अनुभवों को इकठ्ठा करके साझा किया जाता है। जानकारी का मिलान और उनका प्रस्तुतीकरण समुदाय के स्वास्थ्य हकदारी के मानदंडो के तहत किया जाता है। इसमें कार्यक्रमों से सम्बंधित अनुभवों की आपसी तुलना भी की जा सकती है। प्रतिक्रिया / साझा करनाः तथ्यों के आधार पर प्रतिक्रिया और सार्वजनिक प्रणाली के साथ जुड़ाव ताकि कार्यक्रम ढाँचे व वितरण में तथा शिकायतों को एकत्रित करना व उनका निपटारा ठीक से हो सकें। |