Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
सामुदायिक जांच पड़ताल
B. क्या जांच पड़ताल के तरीकों द्वारा समुदाय को इस प्रक्रिया में उनके अनुभवों को साझा करने को कहा जाता है? समुदाय के लोग अपनी बातें बेहतर रूप से कहानी के माध्यम से बता पाते हैंI जांच पड़ताल की प्रक्रिया में इतनी जगह होनी चाहिये जिससे की उनकी कहानियों को एकत्र कर उदाहरणों द्वारा पॉइंट को उठाया जा सकेI ऐसी जगह पर कई औपचारिक तरीके जैसे कि गहन साक्षात्कार और फोकस ग्रुप डिस्कशन में भी होनी चाहिए जिससे ऐसी कहानियाँ निकलकर सामने आयेI जांच पड़ताल के लिए यह आवश्यक है कि नीतियों, हकों इत्यादि से सम्बंधित जानकारी को शामिल करने का प्रयास करना चाहिएI जब कहानियाँ एकत्र हो गयी हों तो यह जांच करनी चाहिए कि कौन सी सेवाएं सरकार द्वारा तय मानदंडों के हिसाब से सही नही है और क्यों नहीं है? |