Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
सामुदायिक संलग्नता/जुड़ाव
D. क्या समुदाय के लोगों का रिपोर्ट कार्ड में उनके विश्लेषण और उनके विचारों को शामिल किया जाता है जो कि समुदाय द्वारा तैयार है और उन पर उनका स्वामित्व भी हो? समुद्दय के लोगो को रिपोर्ट कार्ड का समर्थन मिलना चाहिए और उसमे जांच पड़ताल की प्रक्रिया से उत्पन्न उनके अनुभव, उनकी सामूहिक कहानी होनी चाहिएI ऊपर बताये गये हर एक पॉइंट्स समुदाय के स्वामित्व को बढ़ाते हैI रिपोर्ट कार्ड को दुसरे stakeholders जैसे नगरपालिका के लोग या सेवा प्रदाता इत्यादि को दिखने से पहले समुदाय के समूह को दिखाना चाहिए जिनका लामबंद हो चुका है या समुदाय के सदस्य जिन्होंने जांच पड़ताल की प्रक्रिया में भाग लिया हैI रिपोर्ट की प्रस्तुती जांच पड़ताल के परिणामों के साथ होनी चाहिए- ट्राफिक लाइट के रूप में और कहानियों या दुसरे अन्य रूप में व्याख्या के साथ दोनों रूप में होनी चाहिएI एक बार रिपोर्ट कार्ड को समूह का समर्थन मिल जाने के बाद उनके सार्वजनिक प्रस्तुतीकरण के समय औपचारिक रूप से उनका साथ होना चाहिएI इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि व्यक्तिगत रूप से जिन्होंने अपनी बात बताई हो उनका नाम गुप्त रखना चाहिए जिससे भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की हानि न होI इसलिए हर बार उनका नाम गुप्त रखना चाहिएI |