• E- Learn CBM
  • About the Module
  • About the ModuleH
  • SECTION 1:Concept
  • SECTION 1:Concept Hindi
  • SECTION 2:Process
  • SECTION 2:Process Hindi
  • Section 3: Practice
  • Section 3: Practice Hindi
  • Section 4: ADVOCACY
  • Section 4: ADVOCACY Hindi
  • Dictionary
  Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner

Picture
पैरोकारी क्या है?
  • पैरोकारी अधिकारों को प्राप्त करने के लिए धरातल पर किया गया एक प्रयास हैI पैरोकारी एक नेटवर्क है जिससे संगठित लोग सार्वजानिक क्षेत्र में बदलाव लाने की कोशिश करते हैं ताकि अधिकारों की प्राप्ति होI
  • सिविल सोसाइटी के लोगों द्वारा चलाया गया संगठित, सतत कैंपेन है जिससे कि उनकी हितों का प्रतिनिधित्व हो और सत्ता के केन्द्रों द्वारा संबोधित होI
  • यह एक संगठित प्रयासों और क्रियाओं पर आधारित साधन है जो लोकतंत्र के साधनों का उपयोग कर लोकतान्त्रिक प्रकिया को मजबूत करता है| इन साधनों में चुनाव सम्बंधित काम, पैरवी, व्यापक स्तर पर लामबंदी, सविनय अवज्ञा के प्रकार, समझौता वार्ता और सौदेबाजी और अदालती कार्यवाही इत्यादि में सम्मिलित हैI
  • यह स्वयं की जिंदगी को प्रभावित करने वाली निर्णय प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी के बारे में हैI
  • यह ऐसी प्रक्रिया है जिसमें समस्याओं की पहचान, समाधान विकसित करना, नीति निर्माताओं का ध्यान समस्याओं और अपेक्षित समाधान की तरफ आकर्षित करना और अपेक्षित बदलाव लाने के लिए समर्थन जुटाना शामिल है|
  • पैरोकारी अधिकार आधारित दृष्टिकोण का परिणाम हैI
  • चूंकि पैरोकारी मानव अधिकारों से आता है इसलिए यह केवल अहिंसक जरिये का उपयोग करता हैI यह एक अधिकार आधारित प्रक्रिया है जिसमे विरोधियों के अधिकारों का भी सम्मान करना होता हैI
  • पैरोकारी एक संगठित, विचारपूर्वक, व्यवस्थित और रणनीतिक रूप से की जाने वाली प्रक्रिया है जिसका मकसद हाँशिये पर रह रहे लोगों के मानवाधिकारों की पूर्ती, सम्मान, और रक्षा करना है जिससे एक सकारात्मक बदलाव लाया जा सकेI
  • पैरोकारी का मतलब लोगों की आवाज़ बुलंद करने, हाँशिये पर रह रहे लोगों या समूह को सारे नीति निर्माण की प्रक्रिया तक पहुचाने व उनको प्रभावित करने से है जिससे उनकी जिन्दगी प्रभावित होती है और सत्ता के पदानुक्रमों और संबंधों को बदलने की ओर होता हैI
  • नीति या सार्वजानिक पैरोकारी और न्यायिक पैरोकारी में अंतर है| सार्वजनिक पैरोकारी में कोर्ट या न्यायिक व्यवस्था हमेशा  सम्मिलित नहीं होती हैI फिर भी, यह हाँशिये पर रहने वाले लोगों या वंचितों के अधिकारों से गहरा सम्बन्ध रखता हैI नीति या सार्वजानिक पैरोकारी में नीति निर्माण को प्रभावित करने के लिए जनता का दबाव, गरीबों, वंचितों व हाँशिये पर रह रहे लोगों के हितों में कार्यक्रमों का कार्यन्वयन इत्यादि सम्मिलित हैI ऐसे पैरोकारी के प्रयास उन समूहों द्वारा निर्देशित किये जाते हैं जो निति-निर्माण की पद पर होते हैं जिनमे नीति निर्माण करने वाले, विधायकों, वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधकों तथा इस तरह के कुछ लोग सम्मिलित हैI

What Advocacy is not?

  • Extension of Services 
  • Health Education 
  • Advice or Counseling 
  • Providing information about services 
  • IEC
  • Skill training 
  • Advocacy is not a replacement for any of the above either!

NEXT
Powered by Create your own unique website with customizable templates.