Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
स्वास्थ्य में समुदाय आधारित निगरानी के मूल तत्वों को समझने के बाद, इस प्रक्रिया का सबसे मुख्य हिस्सा विचारों को कार्य में बदलना हैI यह सिर्फ समुदाय आधारित निगरानी में प्रतिबद्ध मानव संसाधन द्वारा ही किया जा सकता है जिन्हें समुदाय के बारे में जानकारी हो, सही सोच हो और उनके पास समुदाय को समुदाय आधारित निगरानी की प्रक्रिया में जोड़ने का कौशल होI
जो व्यक्ति समुदाय में समुदाय आधारित निगरानी प्रक्रिया की अगवाई कर रहे है, उन्हें प्रायः समुदाय के फैसिलिटेटर या कम्युनिटी mobiliser के नाम से जाना जाता हैI उनके साथ एक टीम का होना आवश्यक है जिसमें समुदाय के सदस्य शामिल हों क्यूंकि समुदाय आधारित निगरानी एक सामूहिक उपक्रम हैI समुदाय आधारित निगरानी की सफलता का मुख्य कारक टीम का निर्माण करना और उनकी योग्यता और क्षमता को बढ़ाना |