Community Monitoring in Health Resources for the Practitioner |
eLearn-HealthCBM
An e-Resource for Accountability Practitioners in Health |
यह किसके लिए हैं ?
इस मोड्यूल को धरातल पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं, समुदाय के स्तर पर काम कर रही संस्थाओं, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस मोड्यूल को बनाने में हमारा प्रयास रहा है की कार्यकता इसके उपयोग से सीख बनाकर स्वास्थय के क्षेत्र में सामुदायिक निगरानी व जवाबदेही की प्रक्रिया को मज़बूत करेंगे। इसका उद्देश्य है कि सामुदायिक निगरानी व स्वास्थय पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं की सामुदायिक निगरानी से सम्बंधित हर जानकारी को बढ़ाना एवं इससे जुडी प्रक्रियाओं द्वारा उनके कौशल का विकास करना है जिससे की वे सशक्त होकर जन स्वास्थ्य सेवा में स्वास्थ्य के अधिकार के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें व भविष्य में सामुदायिक निगरानी प्रक्रिया को और आगे ले जा सकें। |